Monday, June 8, 2009

बड़ा बाग़


बड़ा बाग़ का निर्माण महारावल जैत सिंह द्वारा 16 वीं सदी में शुरू करवाया गया था लेकिन ये पूरा उनके पुत्र लूनाकरण के द्वारा हुआ । अपने नम के अनुसार ही यह उस समय का सबसे बड़ा बाग़ था । इस बाग़ में यहाँ के शासकों ने अपने पूर्वजों की याद में स्मारक बनवाए थे इन स्मारकों को छतरी कहा जाता है । इन छतरियों में सबसे पुरानी महाराजा जैत सिंह की छतरी है ये छतरी पर्यटकों का विशेष आकर्षण है ।

Blog Widget by LinkWithin

  © Blogger templates Psi by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP