उदयपुर
अरावली की हरी भरी पहाडी़यों से घिरी झीलों के शहर उदयपुर की स्थापना 1599 में महाराजा उदय सिहं ने की थी । झीलों से भरे इस शहर को पूर्व का वेनिस भी कहा जाता है । महलों, झीलों एंव बगीचों के इस शहर का अतीत काफी वैभवपूर्ण रहा है । उदयपुर के प्रमुख स्थल हें सिटी पैलेस, पिछोला लेक, लेक पैलेस, सहेलीयों की बावडी़, जगमंदिर पैलेस, फतेह सागर झील, महाराणा प्रताप स्मारक, भारतीय लोक कला मंडल आदि । udaipur
सिटी पैलेससिटी पैलेस की शुरूआत महाराणा उदय सिंह ने 1569 में करवाई उसके बाद के कई शासकों ने इसे अपने-अपने शासन काल में बनवाया । यह महल 11 चरणो में पूरा हुआ लेकिन आश्चर्य यह हे कि इसके कई चरणो में बनने के बावजूद इसमें तनिक भी अंतर नहीं है । सिटी पैलेस चीनी व यूरोपियन वास्तुकला का बेहतरीन नमूना है । किले के अंदर गलियारों, मंडपों, प्रांगणो व लटकते बगीचों का समूह है । इसमें शाही साजोसामान का बडा़ संग्रहालय भी है जिसे आज भी बड़े करीने से सुरक्षित रखा गया है । sity palace udaipur rajasthan india
पिछौला लैक
इस झील की खूबसूरती का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता हे कि इसकी खूबसूरती से आकर्शित होकर महाराजा उदय सिहं ने सिटी पैलेस इसके किनारे पर बनवाया था । बद में इस झील का विस्तार हुआ ओर इसके बीच में जल महल, जग मंदिर, जग निवास का निर्माण हुआ । इस खूबसूरत झील में नोका विहार का आनंद भी लीया जा सकता है । india rajasthan udaipur
सहेलीयों की बावडी़
फतेह सागर झील
पिछोला झील के उत्तर में स्थित इस सुंदर झील का निर्माण महाराजा जयसिंह ने 1678 में करवाया था महाराजा फतेह सिंह ने इस झील का पुनर्निर्माण करवाया था इसीलिए इसका नाम फतेह सागर झील पड़ा 3 तरफ़ पहाडियों से घिरी यह झील एक नहर द्वारा पिछोला झील से जुड़ी है झील के बिच में नेहरू पार्क है पार्क में एक खूबसूरत रेस्तरां बना है यहां पहुंचने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है जो कि किराए पर उपलब्ध रहती है udaipur rajasthan
लैक पैलेस
जग मंदिर पैलेस
भारतीय लोक कला मंडल
4 comments:
बहुत ही सुन्दर है उदैपुर का वर्णन. चित्र कुछ बड़े होते तो और मजा आ जाता
बहुत ही सुन्दर है उदैपुर का वर्णन. चित्र कुछ बड़े होते तो और मजा आ जाता
बहुत ही सुन्दर है उदैपुर का वर्णन. चित्र कुछ बड़े होते तो और मजा आ जाता
great udaipur
Post a Comment