Monday, June 15, 2009

बालसंमद झील

इस सुंदर झील का निर्माण ईसवीं सन् 1159 में हुआ था। तीन तरफ पहाडी़यों से घिरी यह झील उम्मेद भवन की खूबसूरती में चार चांद लगाती है । झील के बीच बने  भव्य  महल का भीतरी भाग यूरोपियन स्टाइल का है मगर बाहरी दीवारें परंपरागत नक्काशीदार हैं । यहां खूबसूरत बगीचे भी हैं। भ्रमण करने के लिए यह एक रमणीय स्थल है।

2 comments:

रंजन (Ranjan) June 15, 2009 at 2:56 PM  

भाई उम्मेद भवन इस झील से १२-१५ किमी दूर है.. ये झील मण्डोर के पास है..

ओम आर्य June 15, 2009 at 3:45 PM  

कुछ और जांकारी दे तो और अच्छ हो......वैसे अच्छी प्रस्तुति

Blog Widget by LinkWithin

  © Blogger templates Psi by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP