Wednesday, May 13, 2009

रंगीलो राजस्थान

रेतीले धोरों की धरती राजस्थान यहां विश्व की पुरातन पर्वत श्रेणियों में प्रमुख अरावली पर्वतमाला है जो कि पर्यटन का केन्द्र है,इस पर्वतमाला मे माउंट आबू और विश्वविख्यात दिलवाड़ा मंदिर स्थित है। पूर्वी राजस्थान में दो बाघ अभयारण्य, रणथम्भौर एवम् सरिस्का हैं और भरतपुर के समीप केवलादेव राष्ट्रीय उध्यान है,जो पक्षियों की रक्षार्थ निर्मित किया गया है।वेसे तो पूरा राजस्थान पर्यटन की द्रश्टी से भरा पूरा है मगर फिर भी रंगीले राजस्थान के कछ प्रमुख दर्शनीय स्थल हैं जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, माउंटआबू, जैसलमेर, पुश्कर, रणथम्भौर, सरिस्का, केवलादेव राष्ट्रीय उध्यान आदि।
rajasthan

0 comments:

Blog Widget by LinkWithin

  © Blogger templates Psi by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP