Wednesday, May 13, 2009

जयपुर

राजस्थान पर्यटन की द्र्श्टी से पूरे विश्व में एक अलग स्थान रखता है लेकिन शानदार महलों,ऊंची प्राचीर व दुर्गों वाला शहर जयपुर राजस्थान में पर्यटन का केंद्र है। यह शहर चारों ओर से परकोटों (दीवारौं) से घिरा है,जिस में प्रवेश के लीये 7 दरवाजे बने हुए हैं 1876 मैं प्रिंस आफ वेल्स के स्वागत में महाराजा सवाई मानसिहं ने इस शहर को गुलाबी रंग से रंगवा दीया था तभी से इस शहरका नाम गुलाबी नगरी (पिंक सिटी) पड़ गया। जयपुर के कछ प्रमुख दर्शनीय स्थल हैं हवा महल, जयगढ़ किला, आमेर, सिटी पैलेस, जंतर मंतर, जल महल आदि rajasthan jaipur

0 comments:

Blog Widget by LinkWithin

  © Blogger templates Psi by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP