गोवा - 4 डोना पाउला बीच
गोवा (goa) का डोना पाउला बीच (dona paula beach) यहाँ के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक है । इस बीच का नाम डोना पाउला यहाँ के एक वायसराय की बेटी डोना पाउला और एक मछुआरे की अधूरी प्रेम कहानी से जुड़ा है । यह पणजी (panaji) से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । यहाँ से मारगाओ बंदरगाह एंव जुआरी नदी के खूबसूरत द्रश्य मन मोह लेते हैं . यहाँ अनेक प्रकार की जल क्रीड़ाओं (water sports) का आनन्द लिया जा सकता है जैसे वाटर स्कीइंग (water skiing),वाटर सर्फिंग (water surfing), स्कूटरिंग (scootering) आदि । यहाँ स्पीड बोट (speed boat) और पैराग्लाईडिंग (paragliding) का मजा भी लिया जा सकता है । खरीदारी के लिए यहाँ पर स्ट्रा हैट, लैस वाले रुमाल, और मसाले ख़रीदे जा सकते हैं । इसके आलावा यहाँ की काजू फैनी (kaju feni) और पोर्ट वाइन (port wine) मशहूर हैं ।
यह भी देखें -
गोवा - 1
गोवा - २ कोलंगूट बीच
गोवा - 3 अंजुना बीच
8 comments:
अरे वाह, आपके बहाने हम भी गोवा घूम रहे हैं। शुक्रिया।
-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }
आपकी टिपण्णी के लिए बहुत बहुत शुक्रिया!
मुझे आपका ब्लॉग बहुत अच्छा लगा! बहुत बढ़िया लिखा है आपने! अब तो मैं आपका फोल्लोवेर बन गई हूँ इसलिए आती रहूंगी!
बहुत बढ़िया..आपके साथ घूम लिए.
आपके साथ साथ hamne भी gova की sair कर ली.............. sundar chitr हैं
बहुत बढ़िया यात्रा पर ले गए आप हमे बंधू
आपके साथ हम भी गोवा घूम रहे हैं..... आप का ब्लाग अच्छा लगा...बहुत बहुत बधाई....
yaatra karwane ke liye shukriyaa
behatrin khayal ,sachitra varnan dwara sundar jaankaari ....
Post a Comment