Monday, June 1, 2009

लैक पैलेस



महाराणा जगत सिंह द्वतीय द्वारा1746 बनवाया गया यह महल दुनिया के खूबसूरत महलों में से एक माना जाता है । पिछौला झील के बीच जग निवास टापू पर बना यह महल लैक पैलेस के नाम से प्रसिद्ध है । इस महल को 1960 में महाराजा भागवत सिंह ने होटल में तब्दील कर था जो आज आलीशान पॉँच सितारा होटल के रूप में दुनिया भर में मशहूर है । आम पर्यटकों के लीये इस महल में प्रवेश पर रोक है फ़िर भी मोटर बोट द्वारा इस महल की खूबसूरती को देखा जा सकता है । udaipur

0 comments:

Blog Widget by LinkWithin

  © Blogger templates Psi by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP