माउंट आबू
सिरोही जिले में गुजरात की सीमा से सटी अरावली पर्वत श्रंखला के दक्षिण पश्चिम में स्थित माउन्ट आबू राजस्थान का एक मात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल है । कहा जाता है की इस स्थान पर 33 करोड़ देवी देवता विचरण करते हैं शायद इसीलिए इस स्थान को देव भूमि कहा जाता है । यहाँ वो सब कुछ है जो एक hill stations पर होना चाहिए झील का किनारा, ऊँचे घने वृक्ष, ऊँचे-नीचे टेड़े-मेढ़े रास्ते, डूबते सूरज का नजारा सब कुछ मिलेगा यहाँ । समुद्र तल से 1219 मीटर की ऊंचाई पर स्थित माउन्ट आबू में ज्यादातर लोग गर्मियों में आते हैं । वेसे तो यहाँ हर समय सेलानी आते हैं मगर गर्मियों में यहाँ हर समय सेलानियों का सेलाब रहता है
5 comments:
TIN SAAL PAHALE GAYAA THA BAHOT HI KHUBSURAT JAGAH HAI ... YAADEN TAAZI HO GAYEE KUCHH AUR LAMBI LIKHTE TO AUR MAJAA AATA...BADHAAYEE
ARSH
माउन्ट आबू की खूबसूरती देखते ही बनती है....!लेकिन आप इतना संक्षिप्त क्यूँ लिखते है?
माउन्ट आबु केवल वशिष्ठ मुनी की तपोभूमि ही नहीं बल्की आज यहां का ब्रम्हकुमारी मेडीटेशन सेन्टर पूरी दुनिया में जाना जाता है.
Kya aap hume mondhor ke jiwan mata temple ke baare me bata sakte hai wo kaha hai...
please write un detail about mountabu
Post a Comment