Friday, June 12, 2009

उम्मेद भवन पैलेस

एतिहासिक रूप से यह भवन बहुत महत्वपूर्ण है यह महल 20वीं सदी की एकमात्र ऎसी इमारत है जिसका निर्माण आकाल राहत परियोजना के तहत हुआ था इस महल से आकाल पीड़ित लगभग 3000 लोगों को कई वर्ष तक रोजगार मिला था । लगभग 20 एकड़ में फैले बलुआ पत्थरों से निर्मित यह महल 16 वर्षों में तैयार हुआ था । 183 फुट ऊंचे गुंबद वाले इस महल में 300 से भी ज्यादा कमरे हैं । इस महल के आधे हिस्से को पांच सितारा होटल में तब्दील कर दीया गया है ।

4 comments:

रंजन (Ranjan) June 12, 2009 at 3:46 PM  

बहुत अच्छा.. घर/दोस्तो की याद आ रही है ये पढ़..

Unknown June 12, 2009 at 11:30 PM  

badhaai ho anilji,
bahut badhiya kar rahe ho
lage raho....................

संजय बेंगाणी June 13, 2009 at 11:38 AM  

थोड़ी जानकारी और....

Blog Widget by LinkWithin

  © Blogger templates Psi by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP