टोड रौक
mount abu में नक्की झील के पश्चिम में स्थित एक मेंढक के आकार की चट्टान है जिसे टोड रौक के नाम से जन जाता है । इस मेंढक के आकार से मिलती चट्टान को देखकर यूँ प्रतीत होता है जेसे यह मेंढक अभी झील में कूद पड़ेगा । इसी के पास एक और चट्टान है जिसे नन रौक के नाम से जाना जाता है यह चट्टान घूँघट निकाले हुई स्त्री के समान दिखती है । ये दोनों चट्टानें दूर से पर्यटकों को आकर्षित करती हैं ।
4 comments:
रोचक।
-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }
vaah bahut sundar nazara hai aabhaar
आभार!
प्रकृति का खेल है. सुन्दर चित्र., आभार.
Post a Comment