पीस पार्क
गुरु शिखर मार्ग पर ब्रह्मकुमारियों द्वारा बनाया गया यह पार्क प्राकर्तिक सोंदर्य का अनूठा नमूना है । यह बहुत ही व्यवस्थित पार्क है कई तरह के गुलाबों की किस्में, फूलों की क्यारियां, रौक गार्डन, घांस और बांसों से बनी झोंपडियाँ, झूले आदि बने हैं । यहॉ बर्हृमाकुमारी समुदाय का वर्ल्ड स्प्रीचुअल यूनिवर्ससिटी "ॐ शान्ति भवन" है। यहॉ के विशाल हाल मे तकरीबन ३५००-४००० लोगो के बैठने कि जगह है, और ट्रान्सलेटर माइक्रो फोन द्वारा 100 भाषाओ में व्याख्यान सुने जा सकते है।
यह भी देखें -
mount abu -1
mount abu -2
mount abu -3
mount abu -4
mount abu -5
mount abu -6
mount abu -7
mount abu -8
2 comments:
बर्हृमाकुमारी समुदाय के ऑफिस जाना हुआ था किसी कार्यवश.
बढ़िया.
पहली बार पीस पार्क की जानकारी मिली ...शुक्रिया ....!!
Post a Comment