Wednesday, June 10, 2009

जोधपुर

थार रेगिस्तान के किनारे बसा जोधपुर जिसे सूर्य नगरी के नाम से भी जाना जाता है । इस शहर को 1459 में राव जोधा ने बसाया था उन्ही के नाम पर इस शहर का नाम जोधपुर पडा़ । यह राजस्थान का दूसरा सबसे बडा़ शहर है । जोधपुर अपनी सांस्क्रतिक विरासत और एतिहासिक धरोहर के लीये संसार भर में मशहूर है । यहां का किला व महल इस शहर के राजसी गोरव की मिसाल है ओर पर्यटकों के आकर्शण का केन्द्र है । साल में एक बार आयोजित होने आयोजित वाला मारवाड़ समारोह शहर के प्रमुख सांस्क्रतिक समारोह के रूप में मनाया जाता है ।

3 comments:

Unknown June 10, 2009 at 6:56 PM  

aap bahut upyogi aur rochak jaankaari de rahe hain
badhaai.............

परमजीत सिहँ बाली June 10, 2009 at 9:54 PM  

अच्छी जानकारी आभार।

बसंत आर्य June 10, 2009 at 10:29 PM  

पर्यटन को समर्पित अच्छी जानकारी है

Blog Widget by LinkWithin

  © Blogger templates Psi by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP