Tuesday, June 9, 2009

सैम सैंड ड्यूंस

जैसलमेर आएं ओर बालू के टीले न घूमे तो ये यात्रा कैसे पूरी हो सकती है । जैसलमेर से 42 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है सैम सैंड ड्यूंस (बालू के टीले)  ये रेत के टीलों का अथाह सागर असल राजस्थान का एहसास कराता है । यहां से सूर्यास्त का नजारा बड़ा ही खूबसूरत दिखता है एंव यहां मरुस्थल में ऊंट सवारी का मजा ही कुछ और है । यहां कई सांस्क्रतिक कार्यक्रम होते हैं उनका आनन्द यहां बने निजी व राजस्थान पर्यटन विकास निगम (R T D C)  के टैंटो़ में रात
गुजार कर लीया जा सकता है । वैसे यहां ठहरने की कोई और विशेश व्यवस्था नहीं है ।

0 comments:

Blog Widget by LinkWithin

  © Blogger templates Psi by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP